KL Rahul

‘आरसीबी में आ जाओ’, केएल राहुल के साथ संजीव गोयनका के बुरे बर्ताव का वीडियो वायरल होने पर फैन्स ने लगाई गुहार

फैन्स ने LSG मालिक के बुरे बर्ताव पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है

KL Rahul and Virat Kohli
KL Rahul and Virat Kohli

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सपुर जायंट्स को आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने बोर्ड पर 165/4 रन लगाए थे, जिसे SRH ने बिना कोई विकेट खोए और 10 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड (89*) और अभिषेक शर्मा (75*) ने कमाल की बल्लेबाजी की।

वहीं मैच के तुरंत बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर भड़कते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजीव गोयनका ने केएल राहुल को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान केएल राहुल सफाई देते हुए भी नजर आए। वहीं अब फैन्स ने LSG मालिक के इस बुरे बर्ताव पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है।

हालांकि, अब केएल राहुल के 2025 आईपीएल सीजन के लिए अपनी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कैंप में वापसी की संभावना जताई जाने लगी है। राहुल ने 2013 में आरसीबी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और अब वह लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे है। हालांकि, हाल की घटना के कारण फैन्स ने केएल राहुल के फिर से आरसीबी में वापसी करने की बात कही है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

 

 

https://twitter.com/Drduet56/status/1788504258171826290?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1788504258171826290%7Ctwgr%5Ef207348acf3e6233688cfa6e0b823e9ffe432909%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ftwitter-reactions-cricket%2Fcome-to-rcb-fans-ask-kl-rahul-reunite-with-rcb-after-clip-of-argument-with-sanjiv-goenka-goes-viral%2F

 

 

 

https://twitter.com/Babu_K_08/status/1788502675908071565

केएल राहुल के नेतृत्व में मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 12 मैचों में से छह जीते हैं और अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा केएल राहुल इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 460 रन बनाए हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता का विषय है।

बता दें कि 2013 में अपने पहले सीजन में राहुल ने पांच मैचों में हिस्सा लिया और केवल 20 रन बनाए। 2016 में वापसी से पहले 397 रन बनाकर वह फैन्स के पसंदीदा बने। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली आरसीबी के नजरिए से आदर्श है।

 

close whatsapp