"Comeback ऐसा हो तो...." रियान पराग के फिफ्टी पर फैंस का रिएक्शन है देखने लायक

“Comeback ऐसा हो तो….” रियान पराग के फिफ्टी पर फैंस का रिएक्शन है देखने लायक

रियान पराग ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Riyan Parag. (Image Source: IPL X)
Riyan Parag. (Image Source: IPL X)

Riyan Parag’s 50s: IPL 2024 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए सभी मैचों में जीत हासिल की है और आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं। वहीं, गुजरात टाइटन्स को 5 मैचों में से 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है और 7वें स्थान पर मौजूद है।

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। टीम की शुरुआत बेहद ही सुस्त हुई थी। राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले के दौरान यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट खोया। हालांकि, उसके बाद तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और रियान पराग ने कमाल की साझेदारी हो रही है।

रिपोर्ट लिखे जाने तक राजस्थान ने 15 ओवर खेल लिए हैं और 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। रियान पराग सीजन में एक बार फिर टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

संकटमोचक बने रियान पराग

संजू सैमसन और रियान पराग (Riyan Parag) के बीच 92* रनों की साझेदारी हो चुकी है। संजू सैमसन बतौर कप्तान एक शानदार पारी खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों में 44 रन जड़ दिए हैं। वहीं, उनका साथ दे रहे रियान पराग ने 34 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

रियान ने एक बार फिर इस सीजन में टीम के लिए शानदार पारी खेली है। जब-जब टीम को उनकी जरूरत हो रही है वह पहाड़ जैसे खड़े हैं। फिलहाल रियान पराग 36 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद हैं, रियान चाहेंगे की वह बड़ी पारी खेले।

देखें फैंस के रिएक्शन

 

close whatsapp