कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: एजबेस्टन के मैदान पर हर जगह क्यों लिखा हुआ है 'e' - क्रिकट्रैकर हिंदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: एजबेस्टन के मैदान पर हर जगह क्यों लिखा हुआ है ‘e’

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 28 जुलाई से शुरू होगा।

Edgbaston. (Photo Source: Twitter)
Edgbaston. (Photo Source: Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा, और भारत की महिला टी-20 टीम पहली बार इस आयोजन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत के सभी मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से पहले एक और बात पर गौर किया गया है। फैंस ने इस बात पर ध्यान दिया है कि, एजबेस्टन स्टेडियम में हर जगह ‘e’ अक्षर लिखा हुआ है।

अब सभी के मन में एक ही सवाल उठा रहा है कि मैदान पर हर जगह e क्यों लिखा हुआ है? दरअसल e अक्षर एंट्री गेट, साइकिल स्टैंड, खाद्य पदार्थ, और यहां तक ​​​​कि जमीन पर फ्लडलाइट भी पत्र के आकार में डिजाइन किए गए हैं। एजबेस्टन के स्टाफ सदस्यों ने भी अपनी टी-शर्ट पर ‘e’ हाइलाइट किया है। यहां, ‘e’ अक्षर एजबेस्टन को दर्शाता है, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट स्टेडियम में से एक है, जहां करीब 25,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

एजबेस्टन के मैदान पर कुछ यादगार मुकाबले खेले जा चुके हैं

एजबेस्टन के मैदान का एक महान इतिहास रहा है और यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ यादगार मैच खेले गए हैं। ब्रायन लारा ने इसी मैदान पर, डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए रिकॉर्ड तोड़ 501 रनों की पारी खेली थी। 1973 में पहले महिला विश्व कप का फाइनल भी एजबेस्टन में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी थी।

इंग्लैंड और भारत के बीच 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में पांच रन से जीत दर्ज की। 2005 में, एजबेस्टन के मैदान पर एशेज सीरीज का एक यादगार टेस्ट मैच खेला गया था, जहां इंग्लैंड की टीम ने 282 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए 2 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 2018 में इस मैदान पर इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। उस मैच में उन्होंने 149 रनों की पारी खेली थी। इस महीने में, इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान, टीम इंडिया ने दूसरा T20I 49 रन से जीता था और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी।

close whatsapp