40 वर्षीय शोएब मलिक का मानना, अभी भी वो पाकिस्तान टी-20 टीम की ओर से कर सकते हैं जबरदस्त प्रदर्शन
शोएब मलिक इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं।
अद्यतन - जनवरी 30, 2023 8:36 अपराह्न

अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को अभी भी इस बात पर पूरा विश्वास है कि वो पाकिस्तान टीम की ओर से खेल सकते हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें, शोएब मलिक 40 वर्षीय हैं लेकिन उसके बावजूद वो अभी भी पूरी तरह से फिट है।
शोएब मलिक इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने 29 जनवरी को सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रिपोर्टरों से कहा कि, ‘मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा और इसी वजह से मैं अभी संन्यास लेने के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं।’
अनुभवी खिलाड़ी ने यह भी कहा कि भले ही वो टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन वो अभी भी किसी भी युवा खिलाड़ी को फिजिकल फिटनेस टेस्ट में खुली चुनौती दे सकते हैं।
मुझे लगता है मैं अभी भी अपनी टीम के लिए रन बना सकता हूं: शोएब मलिक
शोएब मलिक ने आगे कहा कि, ‘ सच बताऊं मैं टीम का सबसे बुड्ढा खिलाड़ी हूं लेकिन आप मेरी फिटनेस की तुलना किसी भी 25 वर्षीय खिलाड़ी से कर सकते हैं। मुझे लगता है मुझे यही प्रोत्साहित करता है कि मैं अभी भी मैदान पर उतरकर बड़ा स्कोर बना सकता हूं। मेरे अंदर अभी भी रन बनाने की भूख है। मैं आगे भी क्रिकेट खेलता रहूंगा और संन्यास लेने के बारे में मैं बिल्कुल भी नहीं सोच रहा।’
मलिक ने आगे कहा कि, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और सभी तरह के क्रिकेट से एक साथ संन्यास लूंगा लेकिन इस समय मैं सिर्फ इसका लुफ्त उठा रहा हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर खेलूंगा। मैंने पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है लेकिन टी-20 के लिए मैं अभी भी उपलब्ध हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखूंगा।’
बता दें, शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1999 में डेब्यू किया था। तबसे ही वो टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।