IPL 2022: "मौका दिए बिना ही खराब गेंदबाज..." - उमेश यादव ने आईपीएल से पहले बयां किया अपना दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: “मौका दिए बिना ही खराब गेंदबाज…” – उमेश यादव ने आईपीएल से पहले बयां किया अपना दर्द

उमेश यादव ने कहा अगर मुझे मौके ही नहीं दिए जाएंगे तो मैं खुद को कैसे साबित करूंगा?

Umesh Yadav (Image Source: KKR Twitter)
Umesh Yadav (Image Source: KKR Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक खास लक्ष्य के साथ उतरने जा रहे हैं। आगामी आईपीएल (IPL) 2022 का आगाज मुंबई में 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत के साथ होगा।

भारतीय तेज गेंदबाज केकेआर (KKR) में लौटने पर खुश है। वह आईपीएल (IPL) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा था, लेकिन आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी के पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अनुभवी गेंदबाज पर विश्वास दिखाते हुए नीलामी में उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए  में खरीदा। इस आईपीएल सीजन से वह साल 2014 से 2017 तक केकेआर (KKR) के लिए खेल चुके हैं।

आपको बता दें, 34 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी बार 2019 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खेला था। भारत में एक के बाद एक गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों के उभरने से उन्हें राष्ट्रीय टीम फिर दोबारा मौका नहीं मिला। आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में केकेआर (KKR) द्वारा खरीदे जाने पर उमेश यादव ने फ्रेंचाइजी का धन्यवाद किया और कहा वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।

उमेश यादव आईपीएल 2022 में देना चाहते हैं अपना सर्वश्रेष्ठ

इसके अलावा, उमेश यादव ने कहा वह आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते है। गेंदबाज ने आगे कहा आईपीएल (IPL) 2022 में अच्छा प्रदर्शन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह दिला सकता है। वह अगले साल भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में खेलने को लेकर भी आशान्वित हैं।

उमेश यादव ने Times of India के हवाले से कहा: “मेरे साथ यह बहुत अच्छी बात हुई कि मैं फिर से केकेआर से जुड़ गया हूं। मैं केकेआर के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं और यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं भी वाइट-बॉल क्रिकेटर हूं। अगर मैं अच्छा करता हूं, तो मुझे यकीन है कि मैं चयनकर्ताओं का ध्यान खिंच पाऊंगा और वे मुझे सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक बार फिर मौका देंगे। मैं इस साल टी-20 वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए भी जगह बनाने को लेकर आशान्वित हूं।”

वह केवल रेड-बॉल क्रिकेटर के रूप में बने नहीं रहना चाहते, बल्कि साबित करना चाहते हैं कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट भी खेल सकते हैं। अपना दर्द बयां करते हुए गेंदबाज ने अंत में कहा, ‘मुझे व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अवसरों की आवश्यकता है, अगर मुझे इस प्रारूप में मौके नहीं दिए जाएंगे तो मैं खुद को कैसे साबित करूंगा?’

 

close whatsapp