'मैंने उससे कहा भाई कब रुकेगा', जब विराट कोहली की अंग्रेजी सुन सरफराज अहमद का घूम गया था सिर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने उससे कहा भाई कब रुकेगा’, जब विराट कोहली की अंग्रेजी सुन सरफराज अहमद का घूम गया था सिर

भारत और पाकिस्तान की टीमें इस साल दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टकराने वाली हैं।

Virat Kohli Sarfaraz Ahmed (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli Sarfaraz Ahmed (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान की टीमें इस साल दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टकराने वाली हैं। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप के मंच पर हुए एक किस्से को याद करते हुए नजर आए हैं। दरअसल सरफराज अहमद और विराट कोहली 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कैप्टन मीटिंग का हिस्सा बने थे। उस दौरान सरफराज सोच रहे थे कि विराट बोलना कब बंद करेंगे।

विराट बस शुरू हुए और बोलते चले गए : सरफराज अहमद

2019 वर्ल्ड कप के दौरान  विराट कोहली और सरफराज अहमद से भारत और पाकिस्तान की राइवलरी को लेकर सवाल किया गया। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने विराट कोहली को पहले इसका जवाब देने को कहा था।

सरफराज अहमद ने इस किस्से को याद करते हुए नादिर अली के पॉडकॉस्ट पर कहा, ‘मीटिंग के दौरान हमसे भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप के बारे में पूछा गया और जब लोग हमसे टिकट मांगते हैं तो हम कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। मैंने कहा कि आप पहले विराट से पूछ सकते हैं।’

सरफराज ने आगे कहा,  ‘मैंने उससे कहा भाई आप पहले जवाब क्यों नहीं देते? और विराट बस शुरू हुए और बोलते चले गए। मैंने उसकी तरफ देखा और कहा, भाई कब रुकेगा। वह अंग्रेजी में लंबे शब्दों का प्रयोग करते रहे। मैं उस पल के बारे में यही सोच रहा थी कि कौन इन सबका अनुवाद करेगा? मैं सुनता रहा और मैंने कहा सेम-सेम।’

‘भारत के खिलाफ जीत शब्दों में बयां नहीं कर सकते’

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से रोमांचक रहता है। साल 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। सरफराज अहमद ने भारत पर जीत को याद करते हुए कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी जीतना वह याद है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। भारत के खिलाफ फाइनल जीतने को आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’

सरफराज ने आगे कहा,  ‘अगर वह नॉर्मल मैच होता तो उतनी बड़ी बात नहीं होती। हमने भारत के खिलाफ इससे पहले भी मैच आईसीसी इवेंट और द्विपक्षीय सीरीज जीते हैं। लेकिन ऐसी टीम के खिलाफ जो कोई भी टोटल चेज कर सकती थी वह अविश्वसनीय था।’

close whatsapp