भारत से कई गुना बेहतर हम है: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत से कई गुना बेहतर हम है: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ

राशिद लतीफ ने एशिया कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही विजेता घोषित कर दिया!

Rashid Latif. (Photo Source: Twitter)
Rashid Latif. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम उनके चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से कई गुना बेहतर टीम है। हालांकि, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस समय अच्छी टीम है, लेकिन उनके पास पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बेहतरीन खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी एशिया कप 2022 में मुख्य आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला होगा।

राशिद लतीफ ने आगे कहा कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने एशिया कप 2022 में राष्ट्रीय टीम की सफलता को लेकर उनकी उम्मीदों को हवा दें दी है। आपको बता दें, एशिया कप इस साल अगस्त के अंत में श्रीलंका में आयोजित किया जाना है। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

राशिद लतीफ ने पाकिस्तान को बताया भारत से बेहतर

राशिद लतीफ ने क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट के हवाले से कहा: “इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि टीम इंडिया एक अच्छी टीम है, लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है, उसका भारत से कोई मुकाबला नहीं है। हमारा प्रदर्शन भारत से कई गुना बेहतर रहा है। पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्तमान में आईसीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।”

उन्होंने आगे कहा: “मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान एशिया कप 2022 जीतेगा। पाकिस्तान ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को करारी मात दी थी, जिसने एशिया कप में हमारी टीम की सफलताओं को लेकर मेरी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं कि अन्य टीमें भी प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन एशिया कप 2022 में सबसे बड़ी लड़ाई तो भारत और पाकिस्तान के बीच ही लड़ी जाएगी।”

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 बार एक-दूसरे से भीड़ चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को सात बार सफलता मिली, जबकि पाकिस्तान टीम ने केवल दो मैच जीते। अब यह दोनों टीमें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आमने-सामने होंगी।

close whatsapp