IND vs ENG: इसे कहते हैं गरीबी में आटा गीला, पहले विराट फिर जडेजा और अब केएल राहुल हुए टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: इसे कहते हैं गरीबी में आटा गीला, पहले विराट फिर जडेजा और अब केएल राहुल हुए टीम से बाहर

रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है जबकि केएल राहुल ने अपने सीधे Quadriceps में दर्द की शिकायत की है।

KL Rahul and Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)
KL Rahul and Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेजबान को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और इसी वजह से टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई।

अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में हो रही है। हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और रवींद्र जडेजा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह दोनों ही खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

बता दें, रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है जबकि केएल राहुल ने अपने सीधे Quadriceps में दर्द की शिकायत की है। जडेजा और राहुल के बाहर होने से भारतीय टीम को बहुत ही बड़ा झटका लगा है क्योंकि यह दोनों ही टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। यही नहीं इन दो खिलाड़ियों की जगह टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भी शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से जडेजा और केएल राहुल हुए बाहर

बता दें, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने यह बात पहले ही बता दी थी कि पहले दो टेस्ट में वो व्यक्तिगत कारण की वजह से भाग नहीं ले पाएंगे। भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है लेकिन इससे पहले ही उनके दो खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में 86 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा की बात की जाए तो उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट झटके थे जबकि कुल 89 रन बनाए थे। मेजबान को इन दोनों खिलाड़ियों की कमी काफी खलेगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?