श्रेयस अय्यर ने भारतीय फुटबॉल टीम को AFC एशियन कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए दी बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर ने भारतीय फुटबॉल टीम को AFC एशियन कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए दी बधाई

श्रेयस अय्यर ने भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियन कप 2023 क्वालीफायर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है।

Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)
Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियन कप 2023 क्वालीफायर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है। बता दें कि भारतीय टीम को हांगकांग, कंबोडिया और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप डी में शामिल किया गया था और उन्होंने अपने ग्रुप के सभी मुकाबले जीते और टॉप किया।

इसकी शुरुआत हुई कंबोडिया के खिलाफ मुकाबले से, जिसमें भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने दो गोल दागकर टीम को 2-0 से जीत दिलाई। दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ काफी रोमांचक रहा था। 86वें मिनट में पहले भारतीय टीम के द्वारा गोल दागा गया, जिसके बाद अफगानिस्तान ने 88वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले की बराबरी की। इसके बाद भारत की ओर से 91वें मिनट में गोल दागा गया और टीम ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया था।

इसके बाद भारत ने हांगकांग के खिलाफ जब मुकाबला खेला तो सबको लगा कि मुकाबला बराबरी का होगा, लेकिन भारत ने हांगकांग को 4-0 से मात देकर इतिहास रच दिया। यह जीत आने वाले वर्षों में विश्व कप में पहुंचने के भारत के अंतिम लक्ष्य के लिए एक बड़ा कदम होगा।

ये रहा श्रेयस अय्यर का ट्वीट:

श्रेयस अयर ने ट्वीट किया, ‘हमारे #bluetigers को टेबल टॉप करने की और AFC #AsianCup2023 में क्वालीफाई करने की ढेरों बधाईयां।’

बता दें कि श्रेयस अय्यर इस समय भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं। हालांकि अभी तक हुए तीन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। अभी तक अय्यर ने 3 मुकाबलों में 36, 40 और 14 रन बनाए है। अब देखना यह होगा कि बचे हुए 2 मुकाबलों में अय्यर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल पाते हैं या नहीं।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर को उनकी जगह मौका दिया गया। अय्यर ने शुरुआत काफी अच्छी की, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। इससे पहले IPL 2022 में श्रेयस अय्यर ने KKR की ओर से खेलते हुए 14 मुकाबलों में 30.84 के औसत से 401 रन बनाए थे। वह अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका अभी तक इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं।

close whatsapp