बता दें कि खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। स्मिथ ने तीसरे दिन 111 रनों की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड की टीम ने 358 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 122 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अब श्रीलंका को इस टेस्ट मैच में हारने से कोई चमत्कार ही बचा सकता है।
Watch Video: एक हाथ में बीयर का ग्लास, दूसरे हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, इंग्लिश फैन का स्वैग देख सभी लोग हुए हैरान
इंग्लैंड और श्रीलंका के के बीच पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है।
अद्यतन - अगस्त 24, 2024 1:25 अपराह्न
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 358 रन बनाकर बढ़त हासिल की। हालांकि, मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ-साथ मैच देखने आये एक फैन ने काफी सुर्खियां बटोरी। जिससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मेंटर पॉल कॉलिंगवुड भी बहुत प्रभावित हुए।
दरअसल, मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में मैच देख रहे एक फैन ने एक हाथ से कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया। हालांकि, इस तरह के कैच फैंस स्टेडियम में लेते रहते हैं, लेकिन लोगों को फैन के कैच से ज्यादा हैरानी इस बात से है कि दूसरे हाथ में बीयर का ग्लास होते हुए भी उसने कैसे यह किया। ओल्ड ट्रैफर्ड में चमकदार धूप और हल्की हवा के साथ वह फैन क्रिकेट मैच देखते हुए बीयर के मजे ले रहा था।
फैन ने एक हाथ से पकड़ा कमाल का कैच
यह घटना 18वें ओवर में हुई, जब असिथा फर्नांडो ने वुड को शॉर्ट बॉल डाली और मार्क वुड ने गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर स्टैंड्स में मारा। गेंद सीधे उस फैन के पास गई जो हाथ में बीयर का ग्लास पकड़ा हुआ था। इस दौरान उसने एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया, जिससे वहां मौजूद पॉल कॉलिंगवुड और अन्य लोग हैरान रह गए।
मैच देख रहे फैन ने जिस तरह से उस कैच को लपका, उसे देख कर पॉल कॉलिंगवुड को यकीन नहीं हुआ। इस कैच को देखने के बाद पॉल कॉलिंगवुड का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इशारे भी किए कि आदमी ने दूसरे हाथ में बीयर का ग्लास पकड़े हुए होने के बावजूद इसे कैसे पकड़ा।
YES, SIR! 🫡
Take incredible catch ✅
Don't spill a drop ✅
Impress the coaches ✅ pic.twitter.com/IamoUULjmb— England Cricket (@englandcricket) August 23, 2024