Corey Anderson

छह साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है पूर्व कीवी खिलाड़ी, अब USA की टीम में हुआ सेलेक्शन

कोरी एंडरसन ने 2018 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था

Corey Anderson
Corey Anderson. (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने कनाडा के खिलाफ 7 अप्रैल से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में कोरी एंडरसन (Corey Anderson) को शामिल किया है। मोनांक पटेल आगामी सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि एरोन जोन्स को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। वह भारत से अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं और वहीं क्रिकेट खेल रहे हैं। उम्मीद थी कि उन्हें अमेरिकी टीम में जगह मिलेगी, लेकिन आगामी टी-20 सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।

 

एंडरसन ने 2018 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने 2018 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद वह टीम से बाहर होने के बाद वह 2020 में अमेरिका चल गए। वहां माइनर लीग में एंडरसन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 पारियों में 146 के स्ट्राइक रेट से 900 से अधिक रन बनाए और इसी आधार पर उन्हें टीम में जगह मिली है।

कोरी एंडरसन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 93 इंटरनेशनल मैचों में 95 छक्के लगाए हैं। उनके नाम एक टेस्ट शतक और एक वनडे शतक है।

इस साल 2 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में कोरी एंडरसन यूएसए टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

ये रही USA की टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर , उस्मान रफीक।

 

close whatsapp