न्यूजीलैंड टीम के पास मैच विनर्स की कमी है और इसी वजह से वो सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हारी: मिचेल मैकलेनाघन
'यह काफी खुला हुआ टूर्नामेंट था और मुझे लगता है कि हम इसे जीत सकते थे': मिचेल मैकलेनाघन
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 1:11 अपराह्न

9 नवंबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें, जिस तरह का प्रदर्शन न्यूजीलैंड ने इस पूरे टूर्नामेंट में किया था उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि इस बार का फाइनल वो अपने नाम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर सबको हैरान कर दिया।
बता दें, पाकिस्तान की शुरुआत ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी निराशाजनक तरीके से हुई थी। उनको भारत और जिंबाब्वे के हाथों लगातार दो मात मिली, हालांकि उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और इसी मैच को अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो उन्हें ग्रुप 12 स्टेज में पांच मुकाबलों में मात्र 1 में हार मिली जबकि 3 में उन्होंने जीत दर्ज की। उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय था। हालांकि टीम के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनाघन का मानना है कि न्यूजीलैंड के पास मैच विनर्स की कमी है और इसी वजह से वो पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
हमारे पास मैच विनर्स की कमी है: मिचेल मैकलेनाघन
मिचेल मैकलेनाघन ने SENZब्रेकफास्ट में बात करते हुए कहा कि, ‘यह काफी खुला हुआ टूर्नामेंट था और मुझे लगता है कि हम इसे जीत सकते थे। उम्मीद करता हूं कि मैं गलत हूं लेकिन पिछले 5 से 10 साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काफी खराब रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास मैच विनर्स की कमी है और इसी वजह से हम मुकाबला हार रहे हैं।’
मिचेल मैकलेनाघन ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हम इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार थे। हमें इस टूर्नामेंट को जीत जाना चाहिए था क्योंकि बाकी टीमों का फॉर्म उतना अच्छा नहीं था, लेकिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लक्ष्य को शानदार तरीके से बनाया।’
बता दें, आज यानी 10 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आपस में भिड़ेंगी।