रिकी पोंटिंग भी हुए डेविड वार्नर और मिचेल जॉनसन विवाद में शामिल, दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग भी हुए डेविड वार्नर और मिचेल जॉनसन विवाद में शामिल, दिया बड़ा बयान

मिचेल जॉनसन ने कहा था कि डेविड वार्नर को हीरो की तरह फेयरवेल नहीं देना चाहिए क्योंकि उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े घोटाले में शामिल था।

Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)
Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ दिनों से डेविड वार्नर और मिचेल जॉनसन के बीच विवाद चल रहा है जिसको लेकर तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने कहा था कि डेविड वार्नर को हीरो की तरह फेयरवेल नहीं देना चाहिए क्योंकि उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े घोटाले में शामिल था।

इस बयान के बाद मिचेल जॉनसन को ट्रिपल M कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपना पक्ष रखा है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक अब समय आ गया है जब उन्हें Mediator बनकर इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच चल रहे इस विवाद को खत्म करना होगा।

रिकी पोंटिंग के मुताबिक यह विवाद तब शुरू हुआ है जब डेविड वार्नर को एशेज में टीम में शामिल किया गया था जबकि उस समय वो काफी खराब फॉर्म में थे और यह बात मिचेल जॉनसन को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। यही वजह है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह सब तब शुरू हुआ जब…. : रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

रिकी पोंटिंग ने सनराइज को बताया कि, ‘मुझे अब बीच में आना ही होगा और इन दोनों खिलाड़ियों को समझाना होगा। यही है कि मुझे Mediator बनकर दोनों को एक कमरे में रखना होगा और दोनों कोई यह समझना होगा कि मीडिया में एक दूसरे का नाम उछालकर कुछ नहीं होगा और आमने-सामने बात कर लेने में ही भलाई है।

यह सब सात-आठ महीने पहले शुरू हुआ था जब एशेज का चयन हो रहा था। जब दोनों लोग आमने-सामने होते हैं तब बातें साफ हो जाती हैं। मुझे लगता है यही सबसे सही कार्य होगा।’

बता दें, 14 दिसंबर से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस टेस्ट सीरीज के बाद डेविड वार्नर संन्यास ले लेंगे। जॉनसन के मुताबिक डेविड वार्नर को इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में रखा गया है क्योंकि यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए