मिचेल मार्श कोविड

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कोरोना वायरस के चपेट में आया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान

मिचेल मार्श तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो हाल के दिनों में इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच शुक्रवार, 9 फरवरी को होबार्ट में होगा।

इस अहम मुक़ाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। वह हाल के दिनों में इस वायरस से संक्रमित होने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। मार्श को खेलने के लिए हरी झंडी दे दी गई है लेकिन उन्हें एक अलग ड्रेसिंग रूम का उपयोग करना होगा और मैच के दौरान अपने साथियों से दूरी बनाए रखनी होगी। तो ऐसे में उन्हें अपने प्लेयर्स के साथ कम्युनिकेट करने में दिक्कत हो सकती है।

हाल ही में, जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन ऐसे खिलाड़ी थे, जो ​​​​कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान में उतरे थे। दोनों को राष्ट्रगान के दौरान अपने साथियों से दूर खड़ा होना पड़ा और वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा टेस्ट के दौरान विकेट का जश्न मनाने के दौरान कैमरून ग्रीन अपने साथी प्लेयर्स से काफी दूर खड़े होते हुए नजर आए थे।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में मिचेल मार्श कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

एरॉन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जून में कैरेबियन में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 संस्करण के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है।

हालांकि, मार्श को आगामी छह T20I में टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देकर, बोर्ड ने यह संकेत दिया होगा कि वे आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने के लिए उन पर विचार कर रहे हैं। मार्श ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। उन्होंने टीम को 3-0 से जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता।

पैट कमिंस ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का अच्छा नेतृत्व किया है। उन्होंने अपनी टीम को पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब और वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I के लिए आराम दिया गया है, लेकिन वह न्यूजीलैंड में T20I सीरीज में खेलेंगे। लेकिन, वहां वह मार्श की कप्तानी में खेलेंगे।

close whatsapp