CPL 2023: आगामी सीजन में Barbados Royals के लिए खेलते हुए नजर आएंगे लौरी एवांस और कैस अहमद
एवांस बारबाडोस राॅयल्स में रासी वन डर दुसौं को रिप्लेस करेंगे, जो इंटरनेशनल बिजी शेड्यूल के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं।
अद्यतन - जुलाई 15, 2023 12:44 अपराह्न

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के आगामी सीजन में बारबाडोस राॅयल्स (Barbados Royals) के लिए लौरी एवांस खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि फ्रेंचाइजी में एवांस रासी वन डर दुसौं को रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल बिजी शेड्यूल के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है।
गौरतलब है कि इंग्लिश बल्लेबाज लौरी एवांस को टी-20 क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव है। साथ ही बता दें कि वह इससे पहले सीपीएल में सेंट कीट्स और नेविस प्रिटोरियस की ओर से भी खेल चुके हैं। तो वहीं एवांस ने टी-20 क्रिकेट में तीन शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से कुल 6000 रन बनाए हैं।
कैस अहमद भी बारबाडोस राॅयल्स की ओर से खेलेंगे
दूसरी और बारबाडोस राॅयल्स ने इस बात की जानकारी दी है कि आगामी सीजन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद भी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि फ्रेंचाइजी में कैस अहमद को महेश तीक्षणा का मिनी रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, जो एशिया कप 2023 में खेलने की वजह से सीपीएल 2023 के पहले फेज में नहीं खेल पाएंगे।
तो वहीं आपको 22 साल के युवा अफगान स्पिनर कैस अहमद के बारे में जानकारी दें तो वह अब अफगानिस्तान टीम के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी-20 मैच खेल चुके हैं। तो वहीं अहमद के नाम टेस्ट में एक, वनडे में तीन और टी-20 क्रिकेट में चार विकेट दर्ज हैं। साथ ही आपको बता दें कि सीपीएल का आगामी सीजन 16 अगस्त, 2023 से शुरू होगा और फाइनल मैच 24 सितंबर, 2023 को खेला जाएगा।
सीपीएल 2023 के लिए बारबाडोस राॅयल्स टीम का फुल स्क्वाॅड:
जेसन होल्डर (कप्तान), ओबेद मैकाॅय, कायल मेयर्स, हेडन वाॅल्श जूनियर, डेवाॅन थाॅमस, ओशेन थाॅमस, नयीम यंग, क्विंटन डिकाॅक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, आजम खान, कोरबिन बाॅस, रहकीम काॅर्नवाॅल, जोशुआ विशाॅप, जस्टिन ग्रेव्स, टैडी विशाॅप और रेमन सिमंड्स।