CPL के CEO पीट रसेल ने आईपीएल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CPL के CEO पीट रसेल ने आईपीएल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से ही ऐसे कई युवा खिलाड़ी थे जिनको नया मुकाम मिला और आज वो अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

Pete Russell (Pic Source-Twitter)
Pete Russell (Pic Source-Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाले खतरों के बारे में बात की साथ ही उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट के मूल्य की भी जमकर प्रशंसा की। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट में गिना जाता है। इस लीग में खेलने के लिए कई क्रिकेटर्स जमकर मेहनत करते हैं ताकि उन पर भी बड़ी बोली लगाई जा सके।

सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहते हैं। अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से ही ऐसे कई युवा खिलाड़ी थे जिनको नया मुकाम मिला और आज वो अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीट रसेल ने जमैका ऑब्जर्वर को बताया कि, ‘यह क्रिकेट का Mecca है और इस समय यह क्रिकेट का पावरहाउस है। यही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास भी यह दमदार ताकत है। लेकिन आपको इस चीज की भी सावधानी बरतनी होगी कि आप सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को ना मारे। यह टूर्नामेंट काफी अच्छा है और इसकी पहुंच भी काफी अच्छी है लेकिन आप ऐसा नहीं कह सकते कि यह खिलाड़ी 9 महीने साल के इसीलिए खेलेंगे और फिर इस रिजल्ट की उम्मीद रखेंगे।

यही नहीं आपको यह भी याद रखना होगा कि क्रिकेट खेलने वाले देश भी सफल हो। ऐसा ना हो कि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका या किसी और देश के खिलाड़ी सिर्फ इसी टूर्नामेंट में भाग ले क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने जरूरी है। भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद लगाई जा सकती है कि खिलाड़ी आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करें।’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों पर रोक लगाई हुई है और यही वजह है कि उनका मूल्य काफी ज्यादा है: पीट रसेल

बता दें, भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में खेलना मना है। भारतीय टीम के टॉप खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।

इसी को लेकर पीट रसेल ने कहा कि, ‘हमारी बीसीसीआई से बात हुई थी लेकिन अगर आप एक बार यह चीज तोड़ देते हैं और कहते हैं कि CPL में भारतीय खिलाड़ियों को खेलना चाहिए तो और भी देश यही चाहेंगे कि यह खिलाड़ी उनकी फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में भी भाग ले। बीसीसीआई इतना बेवकूफ नहीं है और इसी वजह से उनके पास अपने खिलाड़ियों को रोकने का आईडिया है और यही वजह है कि उन्हें सही मूल्य मिलता है।

यह भी पढ़े: जो IPL में अच्छा करे उसे मौका मिलना चाहिए….वर्ल्ड कप खेलने से कौन मना करेगा- मोहम्म्मद शमी

अगर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी आईपीएल के अलावा भी लीग में खेलेंगे तो उनका मूल्य कम हो जाएगा। हालांकि यह उनका मानना है और इसमें बिल्कुल भी गलत बात नहीं है। यह बात उनके खिलाड़ियों को भी काफी अच्छी तरह से पता है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए