कैरेबियन प्रीमियर लीग की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं क्विंटन डी कॉक - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैरेबियन प्रीमियर लीग की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 131 के ऊपर स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।

quinton de kock (source-twitter)
quinton de kock (source-twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मौजूदा सत्र में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने CPL टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की है। बता दें, क्विंटन डी कॉक ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 131 के ऊपर स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपने टीम साथी काइल मेयर्स और सेंट लुसिया किंग्स के जॉनसन चार्ल्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

बता दें, क्विंटन डी कॉक पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उनको यहां काफी अच्छा लग रहा है। गुयाना अमेज़न वारियर्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से पहले क्विंटन ने कहा कि, ‘मैं पहली बार CPL में खेल रहा और मुझे यहां काफी अच्छा लग रहा है।

पहले मुझे लगा कि यह मेरे लिए नई चुनौती होगी और मैं इसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा लेकिन बारबाडोस की टीम और यहां का स्टाफ सच में कमाल का हैं। उन्होंने बड़े सम्मान के साथ मेरा स्वागत किया। इस टीम का वातावरण सच में कमाल का है और जैसे की यह मेरा पहला CPL है इसलिए मैं यही कहूंगा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।’

बता दें, बारबाडोस रॉयल्स ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ वो अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी ने कहा कि, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि हम मुकाबले जीत रहे हैं और मैदान में काफी मजे कर रहे हैं। इस टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मैं पहले भी खेल चुका हूं लेकिन नए लोगों के साथ मिलकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है।’

CPL कमाल की लीग है: क्विंटन डी कॉक

CPL और यहां के खेलने के अनुभव के बारे में क्विंटन डी कॉक ने कहा कि, ‘मुझे लगता है यह बेहतरीन लीग्स ने से एक है। मैंने यहां पहले कभी नहीं खेला है लेकिन यहां पर खेलने का अनुभव सच में कमाल का है। यह उन टूर्नामेंटों में से एक है जहां आपको नहीं पता होता कि आगे आपके साथ और क्या-क्या हो सकता है। यहां क्रिकेट की क्वालिटी सच में कमाल की है और यहां के युवा खिलाड़ियों की बात ही कुछ और है।’

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘आप जब कैरेबियन में आएंगे तो देखेंगे कि यहां काफी खूबसूरत समुद्र तट है, खाना काफी स्वादिष्ट है और मछली पकड़ने का अनुभव भी कमाल का है। मैं अगले साल यहां वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं कुछ लोगों को कह रहा था कि काश! मैं अपने क्रिकेटिंग करियर में यहां हर साल आऊं और यहां के वातावरण का लुफ्त उठा सकूं।’

गुयाना अमेज़न वारियर्स के खिलाफ अगले मुकाबले को लेकर डी कॉक ने कहा कि,’जिस तरीके की हमारी टीम है आपने देखा होगा कि हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। चाहे अनुभवी खिलाड़ी हो या युवा खिलाड़ी सबने अपना शत-प्रतिशत दिया है। आने वाले मुकाबलों के लिए भी हम पूरी तरह से तैयार हैं और जल्द से जल्द प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी आने वाले मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’

डेविड मिलर की कप्तानी को लेकर डी कॉक ने कहा कि, ‘डेविड मिलर ने अभी तक कमाल की कप्तानी की है, वो सच में अच्छे कप्तान है। टीम में जेसन होल्डर, काइल और भी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें पूरा भरोसा है कि इस बार का कप हम लोग ही जीतेंगे।’

close whatsapp