Cricket Buzz: जाने 16 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 16 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

अश्विन सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं

R Ashwin (Image Source: X)
R Ashwin (Image Source: X)

रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जैक क्रॉली का विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

इसके अलावा अश्विन सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय और वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 87 टेस्ट मैचों में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

अश्विन के इस शानदार उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से ढेरों शुभकामनाएं व बधाई मिलीं। इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, आरपी सिंह समेत अन्य ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी।

वहीं भारतीय पारी के जवाब में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। बेन डकेट ने राजकोट में बैजबॉल स्ट्रैटजी को फॉलो करते हुए सिर्फ 87 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह भारत में उनका पहला शतक है।

बेन डकेट की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। वहीं माइकल वॉन समेत अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए