Cricket Buzz: जाने 4 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 4 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Shubman Gill का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जमकर बोला।

Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Shubman Gill का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जमकर बोला। गिल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शानदार शतक लगाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने शतक के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन और स्किल की जमकर तारीफ की।

वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने माउंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 30वां टेस्ट शतक लगाया। इस तरह उन्होंने अपने 2024 टेस्ट सीजन की शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा एबी डिविलियर्स के विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

वहीं U19 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 6 के 38वां मुकाबले के दौरान पहली पारी में एक विवादित मोमेंट देखने को मिला। दरअसल इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हमजा शेख को एक गेंद पर Obstructing the Field दे दिया गया, जिस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना पक्ष रखा है।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को भी मिस कर सकते हैं। बीसीसीआई को अभी भी बल्लेबाज की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए