Cricket Buzz: जाने 5 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 5 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

Vizag टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 106 रनों से हराया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई।

मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट विकेट (96) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने शतक जड़ा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने कुल 9 विकेट चटकाए।

वहीं चौथे दिन खेल के दौरान श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त थ्रो करते हुए इंग्लैंड के कप्तान को सनसनीखेज तरीके से रन आउट किया। इसके बाद उन्होंने स्टोक्स के ‘उंगली सेलिब्रेशन’ की नकल की।

मैच के बाद जैक क्रॉली के विवादास्पद आउट पर बोलते हुए, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि यह निर्णय गलत था। स्टोक्स ने कहा, “जैक क्रॉली का एलबीडब्ल्यू निर्णय तकनीक के अनुसार गलत था।”

इसके अलावा भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसके 38 पॉइंट्स हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं।

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए