Cricket Buzz: जाने 6 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 6 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पिता को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मनुका ओवल, कैनबरा में खेला गया। जहां कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

वहीं आज 6 फरवरी को SA20 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स इस्टर्स केप का सामना डरबन सुपर जायंट्स से होगा। ग्रुप स्टेज की सफलता पर ग्रीम स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी है।

इसके अलावा लता मंगेशकर की डेथ एनिवर्सरी पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘लता दीदी ने अपने शानदार करियर में 30,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए। मुझे लगता है कि यह उन गानों की संख्या से भी अधिक है जो अधिकांश लोग अपने जीवनकाल में सुनते हैं। क्या आप इस उपलब्धि की कल्पना कर सकते हैं?’

सचिन ने आगे लिखा, ‘वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह सभी भारतीयों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। लता दीदी भारत की आवाज़ हैं। उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें प्रेमपूर्वक याद कर रहा हूं।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पिता को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा, ‘आपको गए दो साल हो गए, पापा, लेकिन मैं आपको हर पल बहुत याद करता हूं। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, मेरा मार्गदर्शन करेंगे, मुझे सांत्वना देंगे। आपकी यादें मेरी निरंतर साथी हैं, पोषित हैं और गहराई से प्यार करती हैं।’

पूर्व भारतीय क्रिकेट श्रीसंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हुई हैं। दिग्गज क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए