Cricket Buzz: जाने 15 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 15 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

मकर संक्रांति व पोंगल के पर्व पर क्रिकेट जगत से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हुई।

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने बल्ले से जबर्दस्त खेल दिखाया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहां यशस्वी ने 68 रन बनाए, वहीं दुबे ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसके अलावा मकर संक्रांति व पोंगल के पर्व पर क्रिकेट जगत से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हुई। दिग्गज क्रिकेटरों ने देशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। वहीं उन्होंने भारतीय सेना दिवस के मौके पर देश के जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

वहीं भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हुए हैं। एआई तकनीक का इस्तेमाल कर फैंटसी ऐप को प्रमोट करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे खुद सचिन तेंदुलकर ने फेक बताया है और वीडियो को रिपोर्ट करने की बात कह रहे हैं।

उन्होंने एक्स/ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।

आगे उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए