Cricket Buzz: जाने 17 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 17 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

आज गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मनाई जा रही है।

 

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है और अब तीसरे मैच में जीत के साथ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत कीवी टीम ने पाकिस्तान को तीसरे टी-20 मैच में 45 रनों से हराया।

हार्दिक पांड्या इस वक्त चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह आए दिन अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। दूसरी तरफ शिवम दुबे की अफगानिस्तान के खिलाफ बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाने के बाद हार्दिक पांड्या फैन्स के निशाने पर आ गए हैं।

भारत के शीर्ष रेटेड चेस खिलाड़ी प्रज्ञानंद ने विश्व चैंपियन, डिंग लिरेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। उनके इस जीत पर क्रिकेट जगत ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सचिन तेंदुलकर, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

वहीं 17 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस बीच मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह आर्मी के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है। कैरेबियन तेज गेंदबाज शेमर जोसेफ की गेंदबाजी की दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रशंसा की। उन्होंने अपने इंटरनेशनल मैच में अच्छी गेंदबाजी की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp