Cricket Buzz: जाने 3 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 3 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रनों पर समेट दिया। 

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से उनके बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

सिराज ने चौथे ओवर में ही एडेन मार्करम को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में कप्तान डीन एल्गर को निशाना बनाया। वहीं टोनी डी जोरजी, बेडिंगहम, वेरेन, मार्को यान्सन भी सिराज के सामने टिक नहीं पाए।

भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने 9 ओवर के स्पैल में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रनों पर समेट दिया।

मोहम्मद सिराज के धारदार गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स व कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी उनकी जमकर सराहना की।

वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में आज से शुरू हुआ। पहले दिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रनों का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं 96 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान (88) और आगा सलमान (53) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला।

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए