Cricket Buzz: जाने 31 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 31 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

मिचेल मार्श ने इस साल का एलन बॉर्डर मेडल जीत लिया है।

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट को सिर्फ 4 दिनों में ही अपने नाम कर लिया। इंग्लिश टीम ने भारत पर 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं अब दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम विशाखापत्तनम पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए फैन्स क्रेजी नजर आए।

30 जनवरी को भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर एक दुखद खबर सामने आई। मयंक अग्रवाल को प्लेन में चढ़ते ही मुंह और गले में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया। बहरहाल, अब वह खतरे से बाहर हैं और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है।

हार्दिक पांड्या इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले हार्दिक ने फैन्स के साथ अपना अपना वर्कआउट रूटीन साझा किया है, जिसमें वह फिट होने के लिए कौन-कौनसी वर्कआउट कर रहे हैं आदि की जानकारी शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कप्तान पैट कमिंस को हराकर इस साल का एलन बॉर्डर मेडल जीत लिया है। इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शान मार्श, मेग लैनिंग, एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को भी सम्मानित किया।

भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हुईं। वहीं दिग्गज क्रिकेटरों ने भी दाएं हाथ के बल्लेबाज को बधाई दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए