cricket buzz social media trends

Cricket Buzz: जाने 7 मार्च के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन सभी विभागों में शानदार खेल दिखाया

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन सभी विभागों में शानदार खेल दिखाया। पहले भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड को सिर्फ 218 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

इससे पहले कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब नचाया। दोनों ने कुल मिलाकर 9 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एक विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहा। इस तरह इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स के नाम रहे। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हुई।

रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के लिए 100वां टेस्ट

धर्मशाला में खेला जा रहा मुकाबला भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी खास है। यह उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित किया और इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद था। राहुल द्रविड़  ने सम्मान समारोह में आर अश्विन को ऐतिहासिक 100वीं टेस्ट कैप सौंपी।

इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए भी धर्मशाला टेस्ट काफी खास है, क्योंकि वह अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं मैच के दौरान BCCI ने 7 मार्च को महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया।

बता दें कि सुनील गावस्कर 7 मार्च 1987 को टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। अब बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर की ऐतिहासिक उपलब्धि की सालगिरह को धर्मशाला में सेलिब्रेट किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए