Cricket Buzz

Cricket Buzz: जाने 9 मार्च के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

धर्मशाला टेस्ट के बाद BCCI सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया

Cricket Buzz
Cricket Buzz

भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। इस आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वहीं धर्मशाला टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की, जिसके तहत अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी पैसा मिलेगा। लोगों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

इसके अलावा धर्मशाला टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700वां विकेट हासिल किया। इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी। पांच विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए