Cricket Buzz

Cricket Buzz: जाने 9 मार्च के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

धर्मशाला टेस्ट के बाद BCCI सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया

Cricket Buzz
Cricket Buzz

भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। इस आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वहीं धर्मशाला टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की, जिसके तहत अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी पैसा मिलेगा। लोगों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

इसके अलावा धर्मशाला टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700वां विकेट हासिल किया। इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी। पांच विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?