Cricket Buzz: जाने 23 सितंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 23 सितंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

सचिव जय शाह ने पीएम को बैट की भेंट की तो सचिन तेंदुलकर ने उन्हें जर्सी गिफ्ट की।

social media trends
social media trends

बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनिल गावस्कर आदि की उपस्थिति में आज वाराणसी में नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखी गई। पीएम मोदी ने 450 करोड़ की लागत से बनने वाले शिव-थीम क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है।

वहीं इसके अलावा सचिव जय शाह ने पीएम को बैट की भेंट की तो सचिन तेंदुलकर ने उन्हें जर्सी गिफ्ट की। इससे पहले ये सभी पूर्व क्रिकेटर वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंचे। इसके अलवा मनोज तिवारी समेत अन्य क्रिकेटर्स ने एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को नेपाल पर जीत के लिए बधाई दी।

शुक्रवार को मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शमी की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों बधाइयां मिलीं।

वहीं अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें क्रिकेट जगत से बहुत सारी शुभकामनाएं मिलीं।

 

 

 

close whatsapp