IPL 2024, SM Trends: 28 अप्रैल के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, SM Trends: 28 अप्रैल के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

आज यानी 29 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाना है।

Social Media Trends Of 28 April
Social Media Trends Of 28 April

27 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले गए मैच को लेकर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

आज यानी 29 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी मैच को भी अपने नाम जरुर करना चाहेगी। फिलहाल दोनों टीम में आगामी मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं। आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने होंगे। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और टीम आरसीबी को जरूर हराना चाहेगी।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए