Jake Fraser-McGurk की IPL 2024 की सैलरी के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

Jake Fraser-McGurk की IPL 2024 की सैलरी के बारे में जाने यहां

5 मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने 49.40 के औसत और 237.50 के स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं।

Jake Fraser McGurk (Image Credit- Twitter X)
Jake Fraser McGurk (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक दिल्ली की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।

बता दें, Jake Fraser-McGurk को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मिचेल मार्श और फिर डेविड वॉर्नर की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया था। अभी तक Jake Fraser-McGurk दिल्ली की प्लेइंग XI में 5 मैच में रहे है जिसमें से चार में कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।

5 मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने 49.40 के औसत और 237.50 के स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में Jake Fraser-McGurk ने 27 गेंदों में 84 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के जड़े थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इनफॉर्म बल्लेबाज ने 18 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 10 गेंदों में 20 रन बनाए थे।

जाने Jake Fraser-McGurk की IPL 2024 की सैलरी

बता दें, Jake Fraser-McGurk का जन्म 11 अप्रैल 2002 को हुआ था। बिग बैश लीग में इस खिलाड़ी ने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से भाग लिया है। आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया। दिल्ली टीम ने Jake Fraser-McGurk को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।

इस खिलाड़ी ने अभी तक दिल्ली टीम को बिल्कुल भी गलत साबित नहीं किया है। आने वाले मुकाबलों में भी Jake Fraser-McGurk अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। Jake Fraser-McGurk का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में भी जबरदस्त रहा है और कई लोगों का मानना है कि उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भाग लेना चाहिए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए