नॉटिंघम में हो रही बारिश पर भड़के क्रिकेट फैन्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

नॉटिंघम में हो रही बारिश पर भड़के क्रिकेट फैन्स

बारिश के कारण अभी तक नहीं शुरू हुआ आखिरी दिन का खेल।

England vs India 1st Test Day 5 Rain (Photo Source: Twitter)
England vs India 1st Test Day 5 Rain (Photo Source: Twitter)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट मैच आखिरी दिन खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण अभी कर मैच शुरू नहीं हो पाया है। रोमांच मोड़ पर खड़े इस मैच को हर कोई शुरू होता देखना चाहता है, लेकिन यहां इंद्रदेव ने मैच का मजा बिगाड़ दिया है।

क्या अभी भी हो रही है बारिश?

नॉटिंघम में बारिश ने दूसरे और तीसर दिन के खेल में काफी खलल डाला था, जिसके बाद चौथे दिन में अच्छे से क्रिकेट हुआ। लेकिन आखिरी दिन बारिश ने बाधा डाल दी है और फैन्स नें लगातार गुस्सा बढ़ा रहा, जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं।

*नॉटिंघम में सुबह हुई थी बारिश।
*अभी वहां रूक-रूक के हो रही है बारिश।
*1 बजे के आस-पास बारिश रूकने के आसार।
*फिलहाल ग्राउंड पर हैं कवर्स।
*सोशल मीडिया पर फैन्स का फूटा गुस्सा।
*फैन्स ट्विटर पर कर रहे हैं रिजर्व डे की मांग
#Nottingham कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड

यहां पढ़े फैन्स के ट्वीट

नॉटिंघम टेस्ट पर एक नजर

इंडिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला मैच है, जहां इस मैच में शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। साथ ही दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से ज्यादा प्रदर्शन किया है, जिसने टीम को काफी बड़ी राहत दी है। वहीं मैच का चौथा दिन काफी रोमांच रहा और दोनों ही टीमों ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे। वहीं ये चौथा दिन रोमांच पर ही खत्म हुआ।

*भारत को मिला है 209 रनों का टारगेट।
*फिलहाल भारत ने 52 रन पर खोया 1 विकेट।
* क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा के साथ रोहित शर्मा मौजूद।
*पहली पारी में अच्छा करने वाले केएल राहुल हुए आउट।
*भारत को जीत के लिए अभी भी 157 रनों की दरकार।
* इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने लगाया शतक।
*गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट।

close whatsapp