सीरीज़ हार के बाद गुस्साए प्रशंसक, ट्विटर पर बोले “ टीम में धोनी है तभी मुमकिन है”
अद्यतन - मार्च 14, 2019 10:58 पूर्वाह्न

साल 2015 के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज़ घर में नहीं हारी थी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और वनडे सीरीज़ में 3-2 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले अपनी आख़िरी सीरीज़ हार गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से गेंदबाज़ों ने और बल्लेबाज़ों ने संयुक्त रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया को पांचवे और फाइनल वनडे मैच में 35 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 237 रन ही बना सकी।
हार के बाद ट्विटर पर गुस्साए प्रशंसक
https://twitter.com/RakulPreetFc_10/status/1105857239686877184
टीम इंडिया की सीरीज़ हार के बाद ट्वीटर पर प्रशंसक काफी गुस्सा गए। क्रिकेट प्रशंसकों ने सीरीज हार का जिम्मा कई खिलाड़ियों के सिर पर डाला। कई प्रशंसकों ने इस हार का जिम्मेदार ऋषभ पंत को माना। ऋषभ पंत पूरी सीरीज़ में कोई कमाल नहीं दिखा पाए।
क्रिकेट प्रशंसकों ने पंत को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुनने की भी बात कह दी। इतना ही दो वनडे मैचों में महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया था। जिसमें टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस पर लोगों ने कहा कि टीम इंडिया तभी जीत सकती है। जब महेंद्र सिंह धोनी टीम में हो।
5th ODI. 17.5: WICKET! R Pant (16) is out, c Ashton Turner b Nathan Lyon, 91/3 https://t.co/8JniSIGfSP #IndvAus
— BCCI (@BCCI) March 13, 2019
प्रशंसकों ने लिखा कि धोनी है तो मुमकिन है। हालांकि मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने पिछले चंद सालों में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला है। जिसको लेकर उन्हें अपनी टीम पर नाज़ भी है।
Bring back experience player @YUVSTRONG12 and @ImRaina
— Navin Kumar Verma (@NavinKu18447777) March 13, 2019
कोहली ने कहा कि अब वर्ल्ड कप में हम अपनी पूरी तैयारियों के साथ उतरेंगे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन पर काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर विभाग में हमसे उम्दा प्रदर्शन किया।