फैंस ने पंत को बोला ‘भाई उर्वशी बुला रही है’ तो खिलाड़ी ने दिया गंदा जवाब
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का नाम कई बार सुर्खियों में रहा है।
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 7:23 अपराह्न

सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का लेकर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिकेट फैंस पंत को उर्वशी रौतेला के नाम से चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह घटना भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 विश्व कप 2022 में हुए मैच की है।
इस वीडियो में क्रिकेट फैंस जो मैदान पर मौजूद थे वो मैच के दौरान ऋषभ पंत को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। फैंस ऋषभ पंत के सामने उर्वशी रौतेला का नाम लेते हुए दिखे। और अब पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह 12वें खिलाड़ी के रूप में मैदान पर ड्रिंक लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच कुछ फैंस ऋषभ पंत से कहते हैं भाई उर्वशी बुला रही है तो उन्होंने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया हैं। पंत ने उन फैंस को जवाब देते हुए कहा है ‘जाके ले ले फिर’
यहां देखें ऋषभ पंत का वो वीडियो
Jaake lele phir 🤣#Rishabpant #UrvashiRautela pic.twitter.com/PGGX1K5kIl
— Antareep Gohain (@antareep_s2002) November 7, 2022
भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल में हुए इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। जवाब में जब बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने मैच में खलल डाला, उसके बाद DLS नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने इस मैच को 5 रनों से जीत लिया।
वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में सुपर 12 ग्रुप टू स्टेज में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से पंत को एक बार ही जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। और इस मुकाबले में वह मात्र 3 रन ही बना पाए थे। और अब टी-20 विश्व कप में अब टीम इंडिया का 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होगा।