इस वजह से पाकिस्तान सुपर लीग का सोशल मीडिया पर उड़ा रहा है मजाक
अद्यतन - फरवरी 28, 2018 4:10 अपराह्न
आईपीएल की वजह से भारतीय क्रिकेटर पूरी दुनिया मे भारत का नाम रौशन कर रहे है. और यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ियों की बोली करोड़ो में लगती है. लेकिन आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान ने (पीएसएल) पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुवात की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुवात तो की लेकिन आईपीएल की तरह उनका ये पीएसएल दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित रहा. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अब पीएसएल का मजाक उड़ने लगा है.
isse jyada log toh mumbai indians ke coach bane huye hain pic.twitter.com/r4kUiz59wn
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) February 24, 2018
भारत में होने वाले आईपीएल में दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. और भारतीय दर्शकों को आईपीएल का इतना क्रेज है कि वो लंबी-लंबी कतार में लगकर टिकट लेते नजर भी आते हैं. लेकिन वही इससे ठीक उलट पीएसएल में दर्शकों की भीड़ नहीं जुटने की वजह से मैदान एक खाली स्टेडियम की तरह नजर आ रहा है. और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट के कई फैंस पीएसएल का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
Cheerleaders in IPL Vs PSL pic.twitter.com/OELJoRFzyu
— Sunil choudhary (@Aawara86) February 26, 2018
दुबई में पीएसएल का आयोजन हुआ है और वहां मैदान में दर्शकों और चीयर्स गर्ल्स की कमी की वजह से सोशल मीडिया पर क्रिकेट के फैंस ने तरह-तरह के पिक्चरों के साथ ऐसे कमेंट पोस्ट किए हैं जिसे देख कर और पढ़कर कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जहां आईपीएल की चर्चा पूरे दुनिया में आईपीएल के फैंस की वजह से होती है. वही पीएसएल की चर्चा फैंस की कमी की वजह से हो रही है.
https://twitter.com/RamratanGodara/status/967365061550383104?s=19
इस साल भारत में आईपीएल का 11वां सीजन होने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दुबई में 22 फरवरी से पीएसएल के तीसरे सीजन की शुरुआत हुई है. और पीएसएल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. जिसमे इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, और पाकिस्तान के भी कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
Man of the match reward in #IPL and #PSL.. pic.twitter.com/ssqQAXcMkT
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) February 20, 2018