'हैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़', क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने भारतीय टीम के मुख्य कोच को उनके जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़’, क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने भारतीय टीम के मुख्य कोच को उनके जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आज यानी 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Rahul Dravid. (Image Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Image Source: BCCI)

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आज यानी 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने भारत की ओर से 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे और एक टी20 खेला है।

राहुल द्रविड़ ने 504 अंतरराष्ट्रीय मैच में 45 के ऊपर के औसत से 24, 064 रन बनाए हैं। इसमें 48 शतक और 145 अर्धशतक शामिल है। यही नहीं राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की 69 वनडे और 28 टेस्ट में कप्तानी भी की है। इसमें से 42 वनडे मैच और 8 टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।

राहुल द्रविड़ को द वॉल ऑफ़ इंडियन क्रिकेट भी कहते हैं। वो उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे कई मैच है जो राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को अकेले अपने दम पर जिताए हैं।

तमाम लोगों ने राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं

राहुल द्रविड़ ने कोच के रूप में 2018 वर्ल्ड कप में U19 भारतीय टीम की कोचिंग की थी। यही नहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत की सीनियर टीम की कोचिंग की थी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

कई लोग इस बात से काफी खुश हैं कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम की कोचिंग की कमान संभाल रहे हैं। इस साल वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और भारतीय टीम और राहुल द्रविड़ की यही कोशिश होगी कि वो इसकी ट्रॉफी को अपने नाम जरूर करें।

आज यानी 11 जनवरी से भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और इसको अपने नाम करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए