Virat Kohli के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर Shoaib Akhtar ने उनकी एक शानदार पारी का किया जिक्र, कहा- ऐसा लग रहा था मानो… - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat Kohli के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर Shoaib Akhtar ने उनकी एक शानदार पारी का किया जिक्र, कहा- ऐसा लग रहा था मानो…

Shoaib Akhtar ने कहा कि वह मैच पूरी तरह से विराट कोहली के बारे में था। क्रिकेट के देवता उनके लिए यह करना चाहते थे।

Shoaib Akhtar And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 अगस्त, 2023 यानी आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। बता दें 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2008 में दांबुला में पहले वनडे के दौरान श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत की और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 15 साल पूरे करने पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार 82* (53) रनों की पारी को याद किया। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज ने कहा कि खेल पूरी तरह से उनके बारे में था और क्रिकेट के देवता भी ऐसा ही करना चाहते थे। यह उनके लिए था क्योंकि वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे।

वह मैच पूरी तरह से विराट कोहली के बारे में था- शोएब अख्तर

बता दें RevSportz पर ‘Backstage with Boria” शो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि, वह मैच पूरी तरह से विराट कोहली के बारे में था। क्रिकेट के देवता उनके लिए यह करना चाहते थे। वह बेस्ट फॉर्म में नहीं थे और उन्हें भारत में लोगों की काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मीडिया उनके पीछे पड़ा था। यह ऐसा था मानो ईश्वर उनसे कह रहे हो कि, यह आपका मंच है, आओ और फिर से किंग बन जाओ।

शोएब अख्तर का कहना था कि, 19वें ओवर में हारिस रऊफ के खिलाफ लगाए गए दो शानदार छक्कों ने उन्हें उनका साम्राज्य वापस दिला दिया। उन्होंने आगे कहा कि, आप वह सब देख रहे हैं जो घटित हुआ, बारिश और बहुत कुछ, 100,000 लोग, 1.3 अरब भारतीय देख रहे थे, 30 करोड़ पाकिस्तानी देख रहे थे, पूरी दुनिया आश्चर्यचकित थी- मंच कोहली के लिए तैयार किया गया था।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, यह सबसे बड़ा मंच था। जब आप हारिस रऊफ पर लगाए गए दो छक्कों को देखते हैं, तो आप यह कह सकते हैं कि उस मैच ने कोहली को उनका राज्य वापस दे दिया। मुझे लगता है कि एमसीजी में उस दिन जो कुछ भी हुआ वह सब कुछ उनके लिए ही तय था।

यहां पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए चुनी चार टीमें, पाकिस्तान को किया लिस्ट से बाहर

close whatsapp