क्रिकेट के इतिहास में 12 बार हुआ है बॉल से छेड़छाड़, भारत के दो दिग्गज पर भी लगे थे आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट के इतिहास में 12 बार हुआ है बॉल से छेड़छाड़, भारत के दो दिग्गज पर भी लगे थे आरोप

Cameron Bancroft
Cameron Bancroft ball tempering. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के इतिहास में बॉल से छेड़छाड़ का मामला पिछले 40 साल से चलता आ रहा है. वहीं अब फिर से एक बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की खबरें सुर्खियों में है. केपटाउन में हुए टेस्ट मैच के दौरान इस घटना ने एक बार फिर से क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया है. हालांकि घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और उपकप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन बॉल से छेड़छाड़ का मामला सबसे पहले भारत ने उठाया था और इंग्लैंड पर 1977 में बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. लेकिन सबसे खास बात है कि बॉल से छेड़छाड़ के आरोप में पाकिस्तान 5 बार फंस चुकी है.

1. 1977: बॉल से छेड़छाड़ का मामला सबसे पहले भारत में सामने आया था जब चेन्नई में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मैच के दौरान भारत के दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉन लेवर पर वैसलीन से बाल को चमकाने का आरोप लगाया था. मगर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सका.

2. 1992: वसीम अकरम और वकार यूनुस पर लाडर्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन से बॉल को रगड़ने का आरोप लगा था मगर आरोप सही साबित नहीं हो सका.

3. 1994: इंग्लैंड के कप्तान माइकल अर्थटन को लार्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें बॉल से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया जिसके बाद उन पर 2 हजार पाउंड का जुर्माना लग गया.

4. 2000: पाकिस्तान के खिलाड़ी वकार यूनुस ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन पर बाल से छेड़छाड़ मामले में प्रतिबंध लगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुए वनडे मैच के दौरान हुए इस मामले में कप्तान मोईन खान और खिलाड़ी अजहर मसूद की मैच फीस का 30 प्रतिशत काट लिया गया.

5. 2001: पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर पर भी बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें एक मैच के लिए बहन भी कर दिया गया था. लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ जिसके बाद बैन हटा लिया गया.

6. 2002: पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर पर हरारे में हुए जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में शोएब पर बॉल को दांत से खराब करने के आरोप लगे थे.

7. 2004: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में  जिंबाब्वे और भारत के बीच हुए एक दिवसीय मैच में राहुल द्रविड़ पर गेंद में जेली लगाने का आरोप लगा था. जिसके बाद मैच रैफरी ने उन पर जुर्माना भी लगाया था.

8. 2006: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे ओवल में टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर गेंद को खराब करने का आरोप लगा था. लेकिन इसके खिलाफ कप्तान इंजमाम उल हक चाय के बाद अपनी टीम को मैदान में लेकर नहीं आए जिसके बाद इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.

9. 2010: भारत में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान शाहिद अफरीदी पर जानबूझकर बॉल को घिसने का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें टी-20 मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

10. 2013: दुबई हुए टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे फॉफ डूप्लेसिस को बॉल अपने पैंट की जीप से रगड़ते हुए पाया गया जिसके बाद उनके मैच फीस का 50 प्रतिशत काट लिया गया और पाकिस्तानी टीम को 5 अतिरिक्त रन दे दिया गया था.

11. 2016: गाले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज वारनेंन फिनलेंडर को बॉल से छेड़छाड़ करना काफी महंगा पड़ा.  उनके मैच फीस का 75 प्रतिशत हिस्सा काट लिया गया.

12. 2018: ये ताजा मामला है जिसमे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बैनक्राफ्ट को सेंड पेपर से बॉल को रगड़ते हुए पाया गया जिसके बाद कप्तान और उपकप्तान को अपनी कप्तानी गवानी पड़ गई.

close whatsapp