‘अब वे पहले की तरह गाली’- ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों को लेकर विराट कोहली ने दिया हैरान करने वाला बयान
विराट कोहली ने कहा कि, दरअसल पहले टीमों में काफी तनाव रहता था लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अद्यतन - Mar 22, 2023 2:59 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी। वहीं तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है।
ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों के स्वभाव में बदलाव आया है- विराट कोहली
विराट कोहली का कहना है कि, अब ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी पहले की जीतने अपशब्दों का उपयोग नहीं करते, उनके स्वभाव में बदलाव आया है, हालांकि वह अब ज्यादा कॉम्पिटिटर्स हो गए हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें इस शो में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात भी रखी।
दरअसल एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली से सवाल किया कि, कौन सा ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी आपको मैदान पर अब तक खतरनाक लगा है? जिसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल के आने से काफी कुछ बदल गया है क्योंकि खिलाड़ी अब साथ में ज्यादा समय बिताते हैं। हालांकि क्रिकेट में अभी भी प्रतिस्पर्धा है लेकिन अब गाली और अपशब्दो का उपयोग नहीं होता है क्योंकि यह खेल अब आपसी सम्मान और प्रशंसा का खेल बन गया है।
उन्होंने कहा कि, दरअसल पहले टीमों में काफी तनाव रहता था लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि खिलाड़ियों और टीमों के बीच कॉम्पिटिशन आज भी वैसा ही देखने को जरुर मिलता है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है, यह प्रगतिशील है और अगर विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में तनाव बढ़ता है, तो आप वैसे भी देखते हैं।
विराट कोहली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के बीच सुलह होना अच्छा है। प्रतिस्पर्धी होना मजेदार है लेकिन घिनौनेपन के साथ नहीं। इसके अलावा इस शो में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात से जुड़े सवाल और फास्टेस्ट रनर से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया।