IPL 2024: लीजिए, अब SRH के खिलाफ करारी शिकस्त मिलने के बाद फाफ डु प्लेसिस का एक और नया बहाना सुनिए... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लीजिए, अब SRH के खिलाफ करारी शिकस्त मिलने के बाद फाफ डु प्लेसिस का एक और नया बहाना सुनिए…

SRH ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाया और 25 रन से मैच हार गया।

Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)
Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)

15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

बता दें, आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल बनाया। उन्होंने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाया और 25 रन से मैच हार गया। मैच खत्म होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया। फाफ डु प्लेसिस इस चीज से काफी हैरान थे कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में काफी रन बने और उन्होंने इस बात पर भी हामी भरी कि जैसी योजना उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान बनाई थी उसके तहत टीम खेलने में नाकाम रही।

मैच खत्म होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि, ‘जिस हिसाब से यहां रन बने उसको देखकर मैं काफी हैरान हूं यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैं यह नहीं कहूंगा कि 270 यहां पर पार स्कोर है। ऐसे दिन में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। हमने बंद दरवाजे के पीछे कुछ योजना बनाई थी लेकिन वो हमारे लिए काम नहीं कर रही है।’

जब आपका आत्मविश्वास नीचे होता है तब क्रिकेट काफी मुश्किल हो जाता है: फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने आगे कहा कि, ‘इसमें कोई छुपाने की बात नहीं है, जब आपका आत्मविश्वास नीचे होता है तब क्रिकेट काफी मुश्किल हो जाता है। तेज गेंदबाजों को यहां काफी परेशानी होती है। कुछ ऐसा ही हमें बल्लेबाजी में भी करने की जरूरत है। ऐसी कुछ जगह है जहां हमें काम करना है। हमें इस चीज पर भी ध्यान रखना होगा की पावरप्ले के बाद रन रेट ज्यादा ऊपर ना जाए।

इसी तरह से खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है। मैं इस बात से खुश हूं कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते समय अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और उन्होंने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हमने भी उन्हें काफी अच्छी टक्कर दी और यह देखकर मैं खुश हूं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए