सैम करन

“क्रिकेट अब बेसबॉल बन गया है”- 262 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज के बाद बोले PBKS के कप्तान सैम करन

261 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Sam Curran (Photo Source: IPL/BCCI)
Sam Curran (Photo Source: IPL/BCCI)

ईडन गार्डन्स में शुक्रवार (26 अप्रैल) की रात, पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करके रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवाया। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीता और पहले कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 261 रन बना दिए।

PBKS के स्टैंड-इन कप्तान, सैम करन, इस प्रारूप में, विशेष रूप से नियमित रूप से हो रही गेंदबाजों की धुनाई से हैरान थे। करन का मानना ​​है कि क्रिकेट का ये खेल बेसबॉल में तब्दील होता जा रहा है। पंजाब की ये रन चेज, आईपीएल की ही नहीं बल्कि 21 साल के टी20 क्रिकेट के इतिहास में रन चेज करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।

262 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के बाद सैम करन ने दिया बड़ा बयान

पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद कप्तान सैम करन ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। सबसे जरूरी चीज है कि हम जीते। क्रिकेट बेसबॉल बन गया है, है कि नहीं? दो पॉइंट्स पाकर हम बहुत खुश हैं। एक टीम के रूप में बीते कुछ हफ्ते बहुत मुश्किल रहे हैं। स्कोर भूल जाइए, हम जीत डिजर्व करते थे।”

आईपीएल में इस सीजन हो रही रनों की बारिश पर करन ने कहा कि, “बहुत सी चीजें हैं। प्लेयर्स अब लंबे वक्त तक लगातार पावर हिटिंग कर पा रहे हैं। कोच, ट्रेनिंग, छोटे मैदान औप ओस, रिव्यू के बाद डॉट बॉल का वाइड में बदल जाना। आपको फिर एक्स्ट्रा बॉल मिल जाती है। स्टैट्स बर्बाद हुए जा रहे हैं। हम वहां टिके रहे और गेंदें शेष रहते हुए इसे हासिल करने में सफल रहे। जॉनी के लिए खुशी है। क्या अद्भुत पारी थी। शशांक सिंह हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। आशुतोष भी। हर किसी पर गर्व है।”

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन और फिलिप साल्ट की धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से 261 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के बदौलत 262 लक्ष्य को 8 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल किया।

close whatsapp