जब पिच पर लाकर खड़ी कर दी कार “ अंपायर को रोकना पड़ गया मैच” मैच रोके जाने की पढ़िए दिलचस्प वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब पिच पर लाकर खड़ी कर दी कार “ अंपायर को रोकना पड़ गया मैच” मैच रोके जाने की पढ़िए दिलचस्प वजह

Team India
Indian players (Photo by Kerry Marshall/Getty Images)

क्रिकेट ग्राउंड पर लाइव मैच देखे जाने का मज़ा ही कुछ और है। दुनिया के लगभग हर देश में क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखने को मिलती है।

चारों तरफ बिछी हज़ारों कुर्सियां और वहां से बैठकर हरे रंग के गोल घेरे के बीच मिट्टी की पिच यह तस्वीर हर क्रिकेट फैन को अपनी ओर आकर्षित करती है। लेकिन लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा हो कि मैच रोक दिया जाए तो यह हर क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आता।

मैच रोके जाने से पूरा मज़ा किरकिरा हो जाता है। आज हम आपको क्रिकेट के उन यादगार किस्सों के बारे में बताएंगे। जिसमें बारिश नहीं बल्कि कुछ अजीब वजहों के कारण मैच अंपायर को रोकना पड़ा।

1- लॉड्स के मैदान पर मधुमक्खियों का हमला

साल 1944 जब क्रिकेट खेल धीरे धीरे आगाज़ कर रहा था। इंग्लैंड के मैदान लॉड्स मैदान में आर्मी और रॉयल एयरफोर्स के बीच मैच खेला जा रहा था।

मैच के दौरान मधुमक्खियों का झुंड मैदान के बीचोंबीच मंडराने लगा। जान बचाने के लिए अंपायर और खिलाड़ी मुंह के बल ज़मीन पर लेट गए। जब तक मधुमक्खियां चलीं नहीं गईं मैच रूका रहा।

2- मैच में हो गई बर्फबारी

साल 1975 , 2 जून को इंग्लैंड की घरेलू टीम डर्बीशायर और लंकशायर के बीच बवस्टन मैदान में मैच खेला जा रहा था।

मैच के दौरान बफबारी शुरु हो गई। लगातार बर्फबारी होने के कारण अंपायरों ने मैच रोक दिया। पिच से 2 इंच तक बर्फ जम गई थी। दो दिन तक मैच अंपायर ने रोके रखा।

3- पिच पर ले जाकर खड़ी कर दी कार

साल 2017 में दिल्ली में घरेलू मैच खेला जा रहा था। दिल्ली और उत्तरप्रदेश की टीमें आमने सामने थीं।

https://twitter.com/hashNewDelhi/status/926468586599796736

मैच में तब अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब एक सिरफिरा ड्राइवर सबकुछ भुलाते हुए मैदान में कार लेकर पहुंच गया। खिलाड़ी हक्के बक्के रह गए। ड्राइवर ने कार पिच के पास ले जाकर खड़ी कर दी। अफरा तफरी मची तो अंपायर ने मैच रोक दिया।

4- बल्लेबाज़ों की आंखों पर धूप पड़ने के कारण रूका मैच

नेपियर का मैदान। 23 जनवरी साल 2019 भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। बल्लेबाज़ों की आंख पर धूप पड़ने के कारण अंपायर ने करीब 30 मिनट तक मैच को रोक दिया। बल्लेबाज़ों की आंखों पर धूप पड़ने के कारण शॉट खेलना आसान नहीं था।

5- जब बिन कपड़े मैदान में दौड़ा सिरफिरा

साल 2008 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एंड्यू सायमंड्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। तभी एक अर्धनंग्न सिरफिरा भागता हुए उनके पास आने की कोशिश करने लगा।

सायमंड्स ने मौके की नज़ाकत को भांपते हुए कोहनी मारकर उसको नीचे गिरा दिया। तुरंत सुरक्षागार्ड उसे लेकर वापस मैदान से बाहर चले गए। मैच काफी देर तक रूका रहा।

close whatsapp