T20 World Cup 2024 के लिए पिचें ऑस्ट्रेलिया से यूएसए की गई शिफ्ट, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024 के लिए पिचें ऑस्ट्रेलिया से यूएसए की गई शिफ्ट, पढ़ें बड़ी खबर 

2 जून 2024 से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)
T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)

बहुप्रतीक्षित T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच टेक्सस स्थित ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

साथ ही आपको बता दें कि यूएसए में क्रिकेट की मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है। तो वहीं इस कमी को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेलने के लिए कृत्रिम पिचें ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से यूएसए भेजी जा रही हैं। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 16 मैच यूएसए और 39 मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।

हालांकि, वेस्टइंडीज के मुकाबले यूएसए में जिन तीन जगहों पर टी20 वर्ल्ड कप के मैच आयोजित होने है, वहां पर ऑस्ट्रेलिया से कृत्रिम पिचों को मंगाया गया है। यूएसए में टेक्सस के अलावा न्यूयाॅर्क और फ्लोरीडा में कुछ मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिलने वाले हैं।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया से करीब 14 हजार मील दूर क्रिकेट पिचों को पानी के जहाज से यूएसए भेजा रहा है। इन पिचों को यूएसए भेजने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर Damian Hough ने इस हफ्ते BBC’s Stumped podcast पर कहा- हमारा उद्देश्य ऐसी पिचें तैयार करना है जिनमें  गति और उछाल हो, जिस पर खिलाड़ी अपने शॉट खेल सकें। हम मनोरंजक क्रिकेट चाहते हैं, लेकिन इसे चुनौतीपूर्ण भी बनाना है।

20 टीमें ले रही हैं T20 World Cup 2024 में हिस्सा

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस बार कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।

ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।

ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।

ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।

close whatsapp