World Cup 2027 के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 8 वेन्यू किए शाॅर्टलिस्ट, पढ़ें बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2027 के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 8 वेन्यू किए शाॅर्टलिस्ट, पढ़ें बड़ी खबर

वर्ल्ड कप 2027 इस बार साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा

Cricket South Africa (Image Source: Twitter)
Cricket South Africa (Image Source: Twitter)

आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 इस बार साउथ की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। तो वहीं आज 10 अप्रैल को इस बहुदेशीय टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 8 वेन्यू को शाॅर्टलिस्ट किया है, जहां पर सभी टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे।

साथ ही बता दें कि साउथ अफ्रीका के साथ जिम्बाब्वे और नामीबिया भी वर्ल्ड कप के लिए को-होस्ट हैं, लेकिन अभी तक दोनों ही बोर्ड ने किसी भी मैदान को लेकर जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि जिम्बाब्वे अपने सभी होम मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेलती हुई नजर आ सकती है।

दूसरी ओर, क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा वर्ल्ड कप 2027 के लिए शाॅर्टलिस्ट किए गए 8 वेन्यू पर और ज्यादा प्रकाश डालते हुए CSA के सीईओ Pholetsi Moseki ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की वेबसाइट के अनुसार कहा- ये वेन्यू एक साइंटफिक प्रैक्टस पर आधारित है, जिसमें होटलों की संख्या के साथ हवाई अड्डे की उपलब्धता को भी शामिल किया गया है। यदि किसी स्थान को नहीं चुना गया, तो उसमें ना चुने गए स्थानों की वास्तविकता शामिल है।

हमारे पास फिलहाल 11 आईसीसी से मान्यता प्राप्त वेन्यू हैं। इसलिए, इसमें तीन वेन्यू को छोड़ना काफी कठिन था, लेकिन इसमें अन्य सारी चीजों पर पर भी ध्यान दिया गया है। इन सभी वेन्यू पर उपलब्ध प्रैक्टिस जगहों के साथ अन्य प्रैक्टिस जगहों को भी ध्यान में रखा गया है।

इन मैदानों पर खेले जा सकते हैं वर्ल्ड कप 2027 के मैच

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जिन 8 वेन्यू को फाइनल किया है, उसमें वांडर्स स्टेडियम जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन पार्क प्रटोरिया, किंग्समीड डरबन, सेंट जाॅर्ज पार्क Gqeberha, बोलेंड पार्क पार्ल, न्यूलैंड्स केपटाउन, Mangaung Oval Bloemfontein और बुफैलो पार्क ईस्ट लंदन का मैदान शामिल है।

दूसरी ओर, आपको टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें तो होस्ट होने की वजह से साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया है, जबकि नामीबिया को क्वालिफायर्स खेलने होंगे। साथ ही बता दें कि इस बार आगामी टूर्नामेंट में 10 की बजाए कुल 14 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, जिन्हें 7-7 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

close whatsapp