दिवंगत एंड्रयू सायमंड्स के नाम से जाना जाएगा रिवरवे स्टेडियम का नाम, टाउंसविले सिटी काउंसिल ने की पुष्टि
टाउंसविले सिटी काउंसिल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की याद में रिवरवे स्टेडियम का नाम बदलकर उनके नाम पर करने का फैसला किया है।
अद्यतन - अगस्त 6, 2022 1:57 अपराह्न

दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स के नाम पर उनके गृहनगर में एक स्टेडियम होगा। बता दें, इसी साल मई माह में सायमंड्स का कार दुर्घटना में निधन हो गया था। टाउंसविले सिटी काउंसिल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की याद में रिवरवे स्टेडियम का नाम बदलकर उनके नाम पर करने का फैसला किया है।
बता दें, सायमंड्स ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 1998 में किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट,198 वनडे और 14 टी-20 मुकाबले खेलें हैं। इसी के साथ उन्होंने दो वर्ल्ड भी अपने नाम किए हैं।
सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी और अपनी फील्डिंग से भी साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। उन्हें अपनी टीम का सर्वश्रेष्ठ फील्डर माना जाता था। अगर गेंद साइमंड्स के हाथों में है तो खिलाड़ी रन लेने के बारे में सोचता भी नहीं था। गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तमाम महत्वपूर्ण विकेट्स हासिल किए हैं। उनके निधन से पूरे देश में सन्नाटा पसर गया था। कोई यकीन ही नहीं कर पाया कि साइमंड्स अब उनके बीच में नहीं है।
टाउंसविले के काउंसलर मॉरी सोर्स ने बताया कि मैदान के बाहर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने जूनियर्स और लोकल खिलाड़ियों के लिए यहां बहुत मेहनत की है। उन्होंने बिना किसी को कुछ भी बताए यहां आकर बच्चों को क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ बताया है।
मॉरी सोर्स ने बताया कि, ‘जो काम उन्होंने यहां के जूनियर्स और लोकल खिलाड़ियों के लिए किया है वह शब्दों से बताया नहीं जा सकता। वो बड़ी शांति से और बिना किसी को कुछ बताएं यहां पर आकर तमाम खिलाड़ियों को क्रिकेट से संबंधित बाते बताते थे और उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे।
रिवरवे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के बीच इसी महीनें के अंत में खेला जाएगा तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज।
न्यूज़कॉर्प के मुताबिक पिछले महीने हुई बैठक में टाउंसविले सिटी काउंसिल ने यह फैसला लिया है कि रिवरवे स्टेडियम का नाम बदलकर एंड्रयू सायमंड्स के नाम पर रख दिया जाए। उनके मुताबिक लोगों को लोकल हीरो की मेहनत और उपलब्धियों के बारे में पता होना चाहिए।
अभी तक इस स्टेडियम में सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मुकाबले हॉन्ग कोंग और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए हैं। अब इस महीने के अंत में होने वाली ऑस्ट्रेलिया बनाम जिंबाब्वे के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।