क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शुरू की एक नई पहल - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शुरू की एक नई पहल

यह कार्यक्रम आगामी सप्ताह में शुरू होगा और पूरे देश में 1 हफ्ते तक चलेगा।

West Indies Team (Pic Source-Twitter)
West Indies Team (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) जमैका क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) के साथ मिलकर ‘कोच डेवलपमेंट’ कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बहुत जल्द इन कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। बता दें, यह कार्यक्रम आगामी सप्ताह में शुरू होगा और पूरे देश में 1 हफ्ते तक चलेगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और CWI के वर्तमान क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स, CWI कोच डेवलपमेंट मैनेजर क्रिस ब्रेबाजोन और स्थाई कोच डेवलपर्स- फिलिप सर्विस और गिब्स विलियम्स के साथ प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

CWI के वर्तमान क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा कि, ‘आगामी सप्ताह CWI के रणनीतिक उद्देश्य का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यही है कि एक अच्छी कोचिंग शिक्षा और विकास कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में कोचिंग मानको को बढ़ाया जाए। CWI स्तर एक से इसकी शुरूआत होगी और तमाम खिलाड़ी हमारे साथ जुड़ सकते हैं। कई विशेष मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम में काफी चीज़ें तमाम लोगों को बताई जाएंगी।’

क्रिस ब्रेबाजोन ने कहा कि, ‘यह हमारे CWI कोच विकास कार्यक्रम के लिए एक बड़ा वर्ष रहा है जिसमें 40 से अधिक आमने-सामने और ऑनलाइन पाठ्यक्रम और कार्यशालाएं 730 से अधिक कोचों को वितरित की गई हैं। काफी खुशी महसूस हो रही है कि तमाम बेहतरीन लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं और काफी खिलाड़ियों को इससे मदद मिलेगी।’

मैनेजमेंट में बदलाव कर सकती है वेस्टइंडीज

CWI कोच विकास के हिस्से के रूप में चार कार्यशालाएं आयोजित की जानी हैं और वैकल्पिक रातों में ‘स्पिन गेंदबाजी’ और ‘स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी’ दोनों को कवर किया जाएगा। CWI प्रतियोगिता कोचिंग कोर्स लेवल 1 सबीना पार्क, जमैका में आयोजित होगा।

बता दें, वेस्टइंडीज टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है जहां उन्हें दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इस समय पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज इस दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी।

इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। तमाम खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे और आगामी बड़े टूर्नामेंटों में भी वो अपनी टीम को जीत दिलाएंगे।

close whatsapp