वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वेस्टइंडीज ने खेल डाला बड़ा दांव, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वेस्टइंडीज ने खेल डाला बड़ा दांव, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में भारत में खेला जाने वाला है।

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज दो बार विजेता के रूप में वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम थी। लेकिन पिछले साल खेले गए टूर्नामेंट में विंडीज टीम क्वालिफायर राउंड खेलकर ही बाहर हो गयी थी। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद निकोलस पूरन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसी बीच विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। 16 फरवरी को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और T20I फॉर्मेट के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट को सही दिशा में ले जाऊंगा- शाई होप

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाने वाला है। पाइंट्स टेबल में निचले स्थान पर रहने वाली विंडीज टीम को क्वालिफायर राउंड खेलकर टूर्नामेंट में प्रवेश करना होगा। वेस्टइंडीज टीम इस वक्त पाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर हैं जिसके चलते टीम टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर राउंड खेलेगी।

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। निकोलस पूरन के कप्तानी छोड़ने के बाद बोर्ड ने शाई होप को वनडे कप्तान नियुक्त किया है। वेस्टइंडीज द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी में शाई होप ने कप्तान बनने के बाद बात करते हुए कहा हैं, ‘यह एक सम्मान और विशेषाधिकार है।’

‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इतना बड़ा मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट को सही दिशा में ले जाना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी और ऐसा काम करने के लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा। मेरे टीम के साथियों और हमारे प्रशंसकों के समर्थन के साथ मैं वेस्टइंडीज वनडे टीम के कप्तान के रूप में लंबे समय तक कप्तानी करने की आशा रखता हूं।’

टी-20 विश्व कप पर मेरी नजर है- रोवमैन पॉवेल

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कैसा था यह किसी से छुपा नहीं हैं, अगला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाने वाला हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को टी-20 का कप्तान नियुक्त किया है। टी-20 कप्तान बनने के बाद पॉवेल ने कहा, ‘वेस्टइंडीज का नेतृत्व करने का यह अद्भुत अवसर दिए जाने पर मैं वास्तव में विनम्र और आभारी हूं।’

‘मैं इसे करियर के सबसे बड़े सम्मान के रूप में देखता हूं। हमारा ध्यान अब आईसीसी पुरूष टी-20 वर्ल्ड कप पर है। जिसे हम अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। मैं जुनूनी क्रिकेटर हूं जो आगे बढ़कर नेतृत्व करने और हमेशा 100 प्रतिशत देने में विश्वास रखता हूं।’

close whatsapp