Cricketer Ban: IPL के बीच वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग समेत 7 बड़े आरोप साबित

Cricketer Ban: IPL के बीच वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग समेत 7 बड़े आरोप साबित

आईसीसी ने 34 वर्षीय कैरेबियाई क्रिकेटर पर 5 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Devon Thomas: (Photo Source: X)
Devon Thomas: (Photo Source: X)

Cricketer Ban- Devon Thomas banned for 5 years क्रिकेट जगत इस समय आईपीएल 2024 के रोमांच में डूबा हुआ है। लेकिन इस पूरे रोमांच के बीच वेस्टइंडीज के एक विकेटकीपर खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। आईसीसी ने 34 वर्षीय कैरेबियाई क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर 5 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डेवोन थॉमस उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो विकेटकीपर के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे में भी विकेट लिए हैं।

डेवोन थॉमस पर लगे हैं 7 आरोप 

डेवोन थॉमस ने स्वीकार किया है कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7 भ्रष्टाचार-रोधी संहिताओं का उल्लंघन किया है। इसके चलते आईसीसी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 5 साल के बैन की सजा सुनाई है। डेवोन थॉमस को पिछले साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 7 आरोपों के लिए निलंबित कर दिया था, लेकिन अब उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया गया और उन्हें अपनी सफाई देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया।

ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके थॉमस ने कई बार एंटी-करप्शन की ट्रेनिंग ली है। इसके बावजूद उन्होंने 3 देशों की फ्रेंचाइजी लीग में करप्शन को बढ़ावा दिया। उन्हें मिली सजा बाकी प्लेयर्स के लिए उदाहरण का काम करेगी।’

Cricketer Ban- थॉमस पर लगे आरोपों की लिस्ट 

  • SLC कोड, आर्टिकल 2.1.1: लंका प्रीमियर लीग 2021 में फिक्सिंग की कोशिश।
  • SLC कोड, आर्टिकल 2.4.4: लंका प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन करने वालों की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं दी।
  • SLC कोड, आर्टिकल 2.4.6: एंटी-करप्शन ऑफिशियल को फिक्सिंग में जुड़े होने के बावजूद गलत इन्फॉर्मेशन दी।
  • SLC कोड, आर्टिकल 2.4.7: एंटी-करप्शन ऑफिशियल की इन्वेस्टिगेशन में रुकावट डाली। डॉक्यूमेंट्स और इन्फॉर्मेशन के साथ छेड़छाड़ की।
  • ECB कोड, आर्टिकल 2.4.4: अबूधाबी टी-10 लीग में करप्शन की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन ऑफिशियल को नहीं दी।
  • CPL कोड, आर्टिकल 2.4.4: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन ऑफिशियल को नहीं दी।
  • CPL कोड, आर्टिकल 2.4.2: करप्शन में मिले गिफ्ट, पैमेंट, फायदों के बारे में CPL एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं बताया।

डेवोन थॉमस का अंतर्राष्ट्रीय करियर –

डेवोन थॉमस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए केवल 1 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए थे।

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 21 वनडे मैचों में 238 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए।

12 टी20 मैचों में थॉमस केवल 51 रन बना पाए थे। उन्हें आखिरी बार साल 2022 में वेस्टइंडीज के लिए खेलते देखा गया था।

close whatsapp