सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं मिस्टर IPL?
सुरेश रैना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर की है शेयर।
अद्यतन - मई 5, 2022 1:27 अपराह्न

मिस्टर IPL यानी सुरेश रैना खबरों में ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता, भले ही वो इस साल का IPL ना खेल रहे हो। लेकिन उसके बावजूद रैना को सुर्खियां बटोरना आता है, साथ ही फैन्स को भी सुरेश रैना की हर अपडेट को पढ़ना अच्छा लगता है। इन सभी के बीच मिस्टर आईपीएल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा किया है, जो अब काफी वायरल हो रही है और हर कोई उसकी बात कर रहा है। साथ ही इस तस्वीर पर भर-भर के कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं।
मिस्टर IPL अब सलमान खान के साथ करेंगे एक्टिंग?
मिस्टर IPL के लिए इस साल सभी दुखी थे, सालों से चला आ रहा सुरेश रैना का चेन्नई टीम से नाता टूट चुका है। जिसके बाद फैन्स में चेन्नई टीम को लेकर काफी गुस्सा था, हर कोई सुरेश रैना की वापसी चाहता था। भले ही मिस्टर IPL ने मैदान पर वापसी ना की हो, लेकिन उसके बावजूद भी वो आईपीएल से जुड़े रहे। जहां उन्होंने इस सीजन से हिंदी कमेंट्री का आगाज किया और एक बार फिर से लोगों को अपना फैन भी बना दिया।
*सुरेश रैना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर की है शेयर।
*तस्वीर में रैना आ रहे हैं बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ नजर।
*कैप्शन में लिखा- आप से मिलना अच्छा लगता है सलमान भाई।
*मिस्टर IPL की ये तस्वीर सलमान खान की ईद पार्टी की है।
सुरेश रैना और सलमान खान की वो तस्वीर
कुछ दिनों पहले कमेंट्री से जुड़ा एक वीडियो भी किया था साझा
चेन्नई टीम की करते हैं लगातार तारीफ
भले ही इस आईपीएल में चेन्नई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा हो, लेकिन उसके बावजूद रैना इस टीम की लगातार तारीफ करते हैं और सोशल मीडिया पर CSK को लेकर पोस्ट साझा करते हैं।