क्रिकेटर्स और उनके अंधविश्वास - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेटर्स और उनके अंधविश्वास

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वसीम अकरम, वकार यूनुस सभी पूर्व खिलाड़ी अंधविश्वास पर काफी मानते थे।

4- महेला जयवर्धने अपने बल्ले को करते थे ‘Kiss’

Mahela Jayawardene of Sri Lanka
Mahela Jayawardene of Sri Lanka. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

महेला जयवर्धने को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वनडे में जयवर्धने ने 413 पारियों में 12381 रन बनाए हैं।

टेस्ट प्रारूप की बात की जाए तो उन्होंने 252 पारियों में 11814 रन बनाए हैं। ऐसे कई मुकाबले हैं जो जयवर्धने ने अपनी दम पर टीम को जिताए हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जयवर्धने ने भारत के खिलाफ अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा था।

हालांकि इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। महेला जयवर्धने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर के शुरुआती दिनों में ऐसा कई बार देखा गया है कि वो पारी के शुरू होने से पहले अपने बल्ले को ‘Kiss’ कर रहे हो। हालांकि बाद में जब वो कोई शतक या किसी उपलब्धि को पूरी कर लेते थे तब यह काम करते थे।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp