World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने Gold जीतकर रचा इतिहास, क्रिकेट जगत के कई लोगों ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने Gold जीतकर रचा इतिहास, क्रिकेट जगत के कई लोगों ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Neeraj Chopra (Pic Source-Twitter)
Neeraj Chopra (Pic Source-Twitter)

27 अगस्त को भारतीय दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वहीं, पाकिस्तानी एथलीट को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस तरह नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

बता दें, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दुनियाभर के कई शानदार एथलीट ने भाग लिया था। नीरज चोपड़ा ने अपनी दूसरी कोशिश में 88.17 मीटर का भाला (Javelin) फेंका। पिछले साल हंगरी में हुए इसी टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था लेकिन इस बार उन्होंने स्वर्ण पदक को अपने नाम किया और भारत का नाम रोशन किया।

नीरज चोपड़ा के हमवतन किशोर जेना और डीपी मनु ने भी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो पोडियम में अपनी जगह नहीं बना पाए और क्रमश पांचवें और छठवें स्थान पर रहे। फाइनल में नीरज का सामना पाकिस्तान के अरशद नदीम से था।

यह भी पढ़े: KSCA ने Shreyas Gopal को जारी किया NOC; 2023-24 घरेलू सीजन में इस टीम के लिए एक्शन में आएंगे नजर

अरशद नदीम ने अपनी तीसरी कोशिश में 87.82 मीटर की दूरी तय की जबकि नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी के साथ क्रिकेट जगत के कई लोगों ने नीरज चोपड़ा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। तमाम भारतवासी नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

क्रिकेट जगत के कई लोगों ने नीरज चोपड़ा को दी ढेर सारी शुभकामनाएं:

नीरज चोपड़ा के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारतीय एथलीट पारुल चौधरी ने 9:15.31 का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टीपलचेज फाइनल में 11वें नंबर पर रहीं। मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमव वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी 4×400 मीटर रिले रेस में 5वें नंबर पर रही।

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उस टूर्नामेंट में भी नीरज चोपड़ा अच्छा प्रदर्शन करें।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए